RSMSSB Exam Date 2024 : राजस्थान की GNM, ANM और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित

WhatsApp Channel

rajasthanboardresult

Telegram Channel

rajasthanboardresult

RSMSSB Exam Date 2024 : राजस्थान की GNM, ANM और कृषि पर्यवेक्षक भर्ती के लिए एग्जाम डेट घोषित: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संविदा नर्स (GNM), संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) और कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती की एग्जाम डेट का नोटिस जारी कर दिया है। इन भर्तियों की परीक्षा 3 फरवरी से 4 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

RSMSSB Exam Date 2024

आरएसएमएसएसबी एग्जाम डेट 2024 द्वार आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पहले ही किए जा चुके है। अब इन भर्तियों की परीक्षा तिथि को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एग्जाम डेट आप नीचे देख सकते है।

  • संविदा नर्स (GNM) भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक किया जाएगा।
  • संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी 2024 को दोपहर 3:00 से 4:30 तक किया जाएगा।
  • कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा।

RSMSSB Exam Date 2024: परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • आवेदक को बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता व शैक्षणिक योग्यताओं की पूरी करना होगा।
  • परीक्षा में आपको पाँच विकल्प दिये जाएंगे जिनमें से किसी एक को भरना अनिवार्य होगा। उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पॉचवा विकल्प भरना होगा।
  • अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नही देना चाहता है तो पॉचवा विकल्प/गोले ‘E’ को गहरा करना होगा।
  • यदि पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नही किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिये जायेगे।
  • 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प/गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नही किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए कम से कम एक विकल्प/गोला भरा है या नही, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
Official Website Click Here
Rajasthan Shikhsa Samachar Click Here
Join Official Telegram Click Here
RajasthanBoardResult Click Here
WhatsApp Channel

rajasthanboardresult

Telegram Channel

rajasthanboardresult

Leave a Comment